भरतपुर.जिले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सेवर थाना पुलिस ने 3 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधी के खिलाफ नदबई थाने में हत्या का मामला भी दर्ज है. सेवर थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत आरोपी को ऊंचा नगला बॉर्डर से करीब आधा किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा.
सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का एक फरार आरोपी ऊंचा नगला बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन टीम को देखते ही आरोपी मौके से पैदल ही भागने लगा, जिस पर टीम ने करीब आधा किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ लिया.