राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

भरतपुर के जुरहरा थाना पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को हरियाणा से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

भरतपुर समाचार, bharatpur news
दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2020, 3:54 PM IST

कामां (भरतपुर).प्रदेश में इन दिनों वारदातों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पुलिस भी लगातार इन आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही एक मामले में भरतपुर के कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में कई साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को हरियाणा के पुन्हाना से गिरफ्तार किया गया है.

दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

जुरहरा थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों के लिए धरपकड़ अभियान चला रखा है. इस अभियान के अंतर्गत कामां डीएसपी प्रदीप यादव के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें-जोधपुर: दुष्कर्म मामले में 4 नाबालिग संरक्षण में, 2 युवकों को हिरासत में लिया

इसके अंतर्गत नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में कई साल से फरार चल रहे आरोपी तारिफ पुत्र अनवर जाति मेव निवासी नकलपुर थाना पुन्हाना जिला मेवात हरियाणा को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

क्या था मामला...

जुरहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का एक मामला 22 जनवरी 2018 को जुरहरा थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. काफी लंबे समय तक मामले का अनुसंधान चलने के पर जुरहरा थाना ने रविवार को सफलता हाथ लगी और हरियाणा से आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details