भरतपुर. राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा भरतपुर पहुंचे और उन्होंने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल (AAP state election incharge targets BJP) दिया. संगठन को मजबूती देने भरतपुर आए विनय मिश्रा ने कहा कि बीते सात साल में जब से भारतीय जनता पार्टी देश में आई है, तब से लगातार दंगे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा दंगों की यूनिवर्सिटी है. यदि भाजपा मुख्यालय पर बुलडोजर चला दिया जाए, तो पूरे देश में दंगे बंद हो जाएंगे.
आप नेता विनय मिश्रा ने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाती, वहां पर दंगे करा देती है. लोगों को मुद्दों से भटकाने के लिए देश में हिंदू-मुस्लिम माहौल तैयार किया जाता है. इनकी सरकार आज देश में बेरोजगारी, महंगाई पर कोई बात करने को तैयार नहीं है. मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छे काम का एक मॉडल पेश किया है. दिल्ली में चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन काम हुआ है. मिश्रा ने कहा कि यदि दिल्ली में आज एमसीडी के चुनाव करा दिया जाएं, तो भारतीय जनता पार्टी 272 में से 272 सीट हार जाएगी. इसलिए भाजपा अब चुनावों से भी भाग रही है.