राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः आशा सहयोगिनियों का विरोध करने वाला युवक भी कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 116 - भरतपुर में कोरोना के कोस

बुधवार को आई रिपोर्ट में भरतपुर के रूपवास क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद भरतपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 116 पर पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग ने मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है.

भरतपुर न्यूज, भरतपुर में कोरोना के कोस, भरतपुर के रूपवास में कोरोना के केस, bharatpur news, corona cases in bharatpur, corona cases in rupvaas of bharatpur,
राजकार्य में भी पहुंचाने वाला युवक मिला Corona Positive

By

Published : May 6, 2020, 3:01 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को आई रिपोर्ट में जिले के रूपवास क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. ऐसे में भरतपुर में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 116 पर पहुंच गई है. पॉजिटिव मिले युवक ने क्षेत्र में सर्वे का काम कर रही आशा सहयोगिनियों का विरोध भी किया था.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, 3 मई को जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को मिली है. जिसमें जिले के रूपवास के नोहरदा गांव में रहने वाले 22 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब से पहले युवक को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा हुआ था. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के तुरंत बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ेंःSPECIAL: श्रमिकों के लिए ट्रेन पर हो रही 'राजनीति' के बीच कोटा से चली 9 स्पेशल ट्रेनें, बच्चों से नहीं लिया गया किराया

राजकार्य में भी पहुंचा चुका है बाधा

डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि, पॉजिटिव मिला युवक राजकार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोपी है. कुछ दिन पहले चिकित्सा विभाग की ओर से आशा सहयोगिनी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नोहरदा गांव में सर्वे कर रहीं थी. उस दौरान इस युवक ने उनके कार्य में बाधा पहुंचाई थी और उनका विरोध किया था. जिसके बाद पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में इसे गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद चिकित्सा विभाग ने 3 मई को इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, जिसमें युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि, जिले में अब तक कुल 116 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. लेकिन, जिले के रूपवास क्षेत्र में कोरोना का ये पहला केस सामने आया है. वहीं, कोरोना की पुष्टि होने के बाद चिकित्सा विभाग ने मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details