भरतपुर.जिले के बयाना कस्बे में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दुकान पर सामान लेने जा रहे एक युवक पर अचानक से कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं पड़ोसियों ने घायल को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पीड़ित युवक लाल दरवाजा निवासी आनंद कोली पुत्र गिर्राज कोली ने बताया कि वह गुरुवार को दुकान पर सामान लेने गया था. वहां वह अपने दोस्त से क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में बात करने लगा, तभी पप्पा और भगवान दास नामक युवक ने उस पर अचानक से चाकू से हमला कर दिया.