राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकू से हमला कर युवक की नाक काटी, घायल अस्पताल में भर्ती - भरतपुर में मारपीट का मामला

भरतपुर के बयाना कस्बे में मारपीट का मामला सामने आया है. दुकान से सामान लेने जा रहे एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को पड़ोसियों ने लहूलुहान स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया.

bite of young man in Bharatpur, case of assault in Bharatpur
चाकू से हमला कर युवक की नाक काटी

By

Published : Jan 14, 2021, 3:56 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना कस्बे में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दुकान पर सामान लेने जा रहे एक युवक पर अचानक से कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं पड़ोसियों ने घायल को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

चाकू से हमला कर युवक की नाक काटी

पीड़ित युवक लाल दरवाजा निवासी आनंद कोली पुत्र गिर्राज कोली ने बताया कि वह गुरुवार को दुकान पर सामान लेने गया था. वहां वह अपने दोस्त से क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में बात करने लगा, तभी पप्पा और भगवान दास नामक युवक ने उस पर अचानक से चाकू से हमला कर दिया.

पढ़ें-पतंग लूटते हुए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा बालक, ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

आरोपी युवकों ने पीड़ित पर चाकू से हमला किया, जिसमें पीड़ित की नाक कट गई और पूरा लहूलुहान हो गया. घटना के बाद लोगों को देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. वहीं आसपास के लोगों ने लहूलुहान स्थिति में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details