राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली से पिकनिक मनाने भरतपुर आया था ग्रुप, स्विमिंग पूल में नहाते समय एक युवक की दौरा पड़ने से मौत - युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा

भरतपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पदम कुंज होटल में एक युवक की स्विमिंग पूल में नहाते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाते समय युवक को मिर्गी का दौरा आया जिसके चलते उसकी मौत हो गई... पढ़ें पूरा मामला

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार,  Bharatpur news
स्विमिंग पूल में नहाते समय युवक को पड़ा दौरा, हुई मौत

By

Published : Mar 22, 2021, 1:19 PM IST

भरतपुर.जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पदम कुंज होटल में रविवार को एक युवक की स्विमिंग पूल में नहाते समय मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल में नहाते समय युवक को मिर्गी का दौरा आया और उसी के चलते यह घटना हो गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्ली से कंपनी का एक ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए भरतपुर आया था. जिसमें करीब 25 लोगों का यह ग्रुप चिकसाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित होटल कदंब कुंज में ठहरा हुआ था.

यह भी पढ़ें:जागते रहो : मुफ्त में क्रेडिट कार्ड और कैशबैक देने का झांसा देकर साइबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, ऐसे करें बचाव

वहीं रविवार को करीब चार-पांच लोग होटल के स्विमिंग पूल में नहा रहे थे तभी उसी दौरान अलीगढ़ निवासी रामबाबू (37) को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह पानी में डूबता चला गया. इस दौरान उसके साथ नहा रहे अन्य साथियों ने उसे पानी से बाहर निकाला और आरबीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही चिकसाना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दल दिल्ली की मल्होत्रा प्लास्टिक कंपनी का था, जो कि भरतपुर में पिकनिक मनाने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details