कामां (भरतपुर).क्षेत्र के पहाड़ी थाना इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजन ने शव को खेत में पड़ा देखा. शुक्रवार सुबह परिजन मृतक के अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर शमशान जा रहे थे, इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवाया है. आत्महत्या के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि घटना बरौली डहर गांव की है. उन्होंने बताया कि हरिओम (33) जयपुर के एक होटल में नोकरी करता था. वह 14 जून को छुट्टी लेकर अपने गांव आया था. गुरुवार देर शाम वह घर से अवैध हथियार लेकर निकला और खेत पर जाकर आत्महत्या कर ली. देर शाम तक जब हरिओम घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे. इस बीच परिजनों को हरिओम का शव खेत पर पड़ा मिला.