राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मां ने दस साल की बेटी के साथ की आत्महत्या, यह था मामला - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

भरतपुर शहर में एक महिला ने रविवार को अपने बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

woman committed suicide,  woman committed suicide with daughter
मां ने दस साल की बेटी के साथ की आत्महत्या.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2023, 8:51 PM IST

भरतपुर.शहर की एक महिला ने रविवार को अपनी 10 साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने मछली मोहल्ला के गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए. शिनाख्तगी के बाद जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए. घटना के संबंध में मृतका के पति ने थाने में मर्ग दर्ज कराया है.

कोतवाली थाना एएसआई चंद्रशेखर ने बताया कि कमला रोड बड़ा मोहल्ला निवासी योगिता (34) पत्नी हीरासिंह जाटव व उसकी पुत्री खूबी (10) की मौत हुई है. मृतका योगिता के पति हीरासिंह ने बताया कि वह सेटरिंग का कार्य करता है. सुबह अपने काम पर चला गया. रविवार दोपहर को योगिता, बेटी को अपने साथ लेकर बेटे से बाजार जाने की कहकर घर से चली गई. काफी देर तक नहीं लौटी तो उनको तलाश किया, लेकिन नहीं मिली.

पढ़ेंः जयपुर में सामूहिक खुदकुशी की कोशिश, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री की हालत नाजुक

पढ़ेंः Suicide in Dholpur : पत्नी की आत्महत्या के 22 दिन बाद पति ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

कुछ देर बाद एक परिचित का फोन आया कि यहां उनके शव मिले हैं. हीरासिंह ने बताया कि योगिता मानसिक रूप से बीमार थी. पिछले 6 साल से उसका जयपुर में उपचार चल रहा था. वह अक्सर चिंता जताया करती थी कि मेरे मरने के बाद बच्चों का क्या होगा? उसके एक बेटा भी है. कोतवाली थाना एएसआई चंद्रशेखर ने बताया कि घटना को लेकर मृतका के पति हीरासिंह ने थाना कोतवाली पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details