भरतपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 मे हुए युद्ध की एक निशानी आज भी भरतपुर के गोवर्धन गेट की शान औरभारतीय फौज की बहादुरी को गौरवान्वित कर रही है. गोवर्धन गेट चौराहे पर पाकिस्तान का वह टैंक रखा हुआ है जो टैंक अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत से लड़ने के लिए दिया था.
पाकिस्तान के एक अनोखे टैंक की कहानी...जो आज भरतपुर में सैलानियों के लिए चर्चा का विषय है - भरतपुर
भरतपुर के गोवर्धन गेट की शान और भारतीय फौज की बहादुरी को गौरवान्वित कर रही है. गोवर्धन गेट चौराहे पर पाकिस्तान का वह टैंक रखा हुआ है जो टैंक अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लड़ने के लिए दिया था.
दरअसल बात करीब पांच दशक पहले की है जब बांग्लादेश,पूर्वी पाकिस्तान कहलाया करता था और पाकिस्तान का एक हिस्सा हुआ करता था. लेकिन पाकिस्तान के अत्याचारों के कारण भारत ने मुक्तिवाहिनी का प्रयोग करते हुए अलग देश स्वतंत्र बांग्लादेश का निर्माण किया. इसके लिए भारत को युद्ध की कीमत चुकानी पड़ी तो पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. पाकिस्तान के साथ इसी युद्ध के दौरान पाकिस्तानको हराने के बाद भारत के वीर जवान पाकिस्तान के एकटैंक को अपने साथ भारत ले आए.
भरतपुर के लोगों के अनुसार अमेरिका ने इस टैंक को पाकिस्तान को देते समय बताया था कि यह टैंक ऐसा है कि इस टैंक पर किसी भी मिसाइल, बमका असर नहीं हो सकता लेकिन भारतीय फौज के जवानों ने इस पाकिस्तानी टैंक को खाई खोद कर अपनी छाती पर बम रखकरध्वस्त किया. जिससे पाकिस्तान के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया गया. और अपने वीर जवानों के रण कौशल के बलबूते भारत ने विजय श्री प्राप्त की. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भरतपुर के 3 वीर जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे और उनकी शहादत को सलाम करते हुए देश के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान का यह टैंक अवॉर्ड और यादगार बनाने के लिए भरतपुर को दिया जो आज भीभरतपुर के गोवर्धन गेट सर्किल की शान बढ़ा रहा है.