राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः सेल्स टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, माल से भरे 6 ट्रक सहित एक पिकअप जब्त - 5 माल से भरे ट्रक और 1 पिकअप जब्त

भरतपुर में इन दिनों सेल्स टैक्स विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है. दरअसल, टैक्स विभाग ने शुक्रवार की रात में धौलपुर में जाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान विभाग ने माल से भरे 5 ट्रक और 1 पिकअप को जब्त किया है.

सेल्स टैक्स विभाग, bharatpur latest news
भरतपुर में 06 ट्रक सहित एक पिकअप जब्त

By

Published : Nov 30, 2019, 6:49 PM IST

भरतपुर. जिले में सेल्स टैक्स विभाग इन दिनों एक्शन में चल रहा है. आए दिन विभाग की तरफ से टैक्स चोरी करने वाले टेक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि शुक्रवार की रात भी सेल्स टैक्स विभाग ने धौलपुर में जाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स विभाग ने 5 माल से भरे ट्रक और 1 पिकअप को जब्त किया है.

चेकिंग के दौरान जब इन वाहनों के कागज़ चेक किये तो वह पूरे नहीं मिले. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने वाहनों को जब्त कर भरतपुर सेल्स विभाग के कार्यालय में खड़ा कर दिया. फिलहाल अधिकारियों ने 5 ट्रक को खोल कर नहीं देखा है कि उसमें क्या क्या लोड है. वहीं, पिकअप को खोल कर देखा तो उसमें LED मिली जिसके कागज चेक किये जा रहे है.

भरतपुर में 06 ट्रक सहित एक पिकअप जब्त

पढ़ें- अब बिना पॉलिटेक्निक और ITI किए ही मिल सकेगा रोजगार, स्कूली पढ़ाई के साथ ही स्टूडेंट्स को दे रहे प्रशिक्षण

इसके अलावा विभाग ने सुबह के समय में भरतपुर के इंड्रस्टीज एरिया में एक सरसो के ट्रक को जब्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में सरसों भरी हुई थी. जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है. ट्रक के ड्राइवर के पास से जब सरसो के बिल देखे तो उसके E-BAY बिल में गड़बड़ी मिली. जिसके बाद उसको जब्त कर लिया. फिलहाल सभी गाड़ियों और उसके माल के कागजात चेक किये जा रहे है. कागजातों में गड़बड़ी के मिलने के बाद विभाग पेनल्टी काटेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details