कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के गांव इंद्रौली निवासी भगवान 24 मई को 11 हजार (Person injured due to electrocution) केवी की लाइन की चपेट में आकर झुलस गया था. भगवान का जयपुर में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को कामां के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
सरपंच अशोक कुमार सैनी ने बताया कि इंद्रौली गांव निवासी भगवान पुत्र हरीचन्दी सैनी गायों को चराने के लिए 24 मई को जंगल ले जा रहा था. जहां अचानक 11000 केवी का विद्युत तार टूट कर गिर गया. जिससे मौके पर ही दोनों गायों की मौत हो गई. साथ ही रास्ते से निकल रही चमेली पत्नी पूरन सैनी बाल-बाल बच गई. भगवान विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरीके से झुलस गया.
पढ़ें:राजस्थान के धौलपुर में हादसा: भंडारा कार्यक्रम में पोल में करंट उतरने से एक युवक की मौत...दो झुलसे
जिसके बाद ग्रामीणों ने भगवान को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की सहायता से जयपुर लेकर रवाना हो गए. जयपुर अस्पताल में भगवान सिंह का उपचार जारी था. लेकिन शुक्रवार को भगवान सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के शव को कामां के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत निगम के प्रति खासा आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में लिखित और मौखिक रूप से आबादी से 11000 केवी के तार हटाने की मांग की गई थी. लेकिन विद्युत निगम की ओर से तारों को नहीं हटाया गया.