राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: पहाड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती

भरतपुर के पहाड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले 5 दिनों से धरने बैठे एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी वो धरना पर बैठे रहेंगे.

भरतपुर न्यूज, hunger strike outside pahadi subdivision
भरतपुर में भूख हड़ताल पर बैठे 1 की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Feb 13, 2021, 7:48 PM IST

कामां (भरतपुर).पहाड़ी के उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छपरा निवासी 5 बुजुर्गों में से हाजी ईसव बिगड़ गई. जिसके बाद ईसव को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं आंदोलकारियों का आरोप है कि उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

भरतपुर में भूख हड़ताल पर बैठे 1 की तबीयत बिगड़ी

छपरा क्रेसर जोन में क्रेसर संचालक और ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा है. जिसमें पहाड़ी थाने में कई मामले दर्ज हैं. ग्रामीणों की मांग है कि क्रेसर संचालक को गिरफ्तार किया जाए. वहीं ग्रामीणों की मांग है कि लगे मुकदमों में एफआर लगाई जाए, जिसको लेकर पांच दिनों से पांच बुजुर्ग भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अनशन पर बैठे लोगों से कोई समझाईश नहीं की जा रही है और नहीं उनकी मांगों पर कोई ध्यान दिया जा रहा.

पहले तो ग्रामीण शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने पर बैठे लेकिन उसके बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद पिछले 5 दिन से उन्होंने अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी. जिसमें 5 लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. जिनमें एक व्यक्ति की रात्रि को तबीयत बिगड़ने पर पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें.भरतपुर: नगर निगम बोर्ड की बजट बैठक में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई गई धज्जियां

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान की ओर से भी अनशन पर बैठे लोगों की समस्याओं को लेकर उच्च स्तर पर अधिकारियों सहित राजनेताओं को भी अवगत करा दिया गया है. जिसके बाद भी ग्रामीणों की मांगों पर अभी तक गौर नहीं दिया गया है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि भरतपुर के उच्च अधिकारी जब तक उनसे वार्ता नहीं करेंगे और उन्हें कोई आश्वासन नहीं देंगे, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पहाड़ी के अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता और अनशन पर बैठे लोगों ने पहाड़ी एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details