राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : नशे की हालत में कुएं में गिरने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र के कासौट में एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से निकलवाकर सीएससी डीग की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  डीग थाना पुलिस,  कुएं में गिरने से मौत, कासौट में मिला शव,  भरतपुर सुसाइड मामला,  डीग में आत्महत्या
कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 8:05 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग थाना क्षेत्र के कासौट में मंगलवार देर रात्रि को एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसकी सूचना गांव वालों ने डीग थाना पुलिस को दी. सूचना पर डीग थाना पुलिस मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाकर सीएससी डीग की मोर्चरी में रखवाया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ग्रामीण चंद्रभान ने बताया कि मंगलवार रात्रि को लगभग 12 बजे कुएं में से बचाओ-बचाओ की आवाज आई. जिस पर अपने खेतों की रखवाली कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कुएं के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहीं व्यक्ति के चप्पल कुएं के पास ही रखे थे.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी

पुलिस के पहुंचने पर बिलाई डालकर कुएं से शव को बाहर निकलवाया गया. तब जाकर पता पड़ा कि यह शव राजन हरिजन का है. जिसके बाद घटना की सूचना राजन के परिजनों को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे सचिन पुत्र सुरेश ने दी गई अपनी तहरीर में बताया है कि मेरे चाचा मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे शराब पीकर घर पर आए थे. जिनको हमने खाना परोस दिया. तत्पश्चात सभी घर वाले सो गए, मेरे चाचा ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और कुएं में गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details