भरतपुर. जिले में अलवर सड़क मार्ग पर गांव सेमली के पास सवारियों से भरी एक वैन में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. जिसके बाद चालक ने कूदकर अपनी और सवारियों की जान बच ली. देखते ही देखते वैन में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया.
Video : चलती वैन बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - शार्ट सर्किट
जिले में सवारियों से भरी वैन में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. जिसके बाद वैन चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी और सवारियों की जान बचाई.
चलती मारुति वैन में लगी आग
इस बाबत पुलिस ने बताया कि रामगढ़ से एक मारुति कार सवारियों को लेकर गोविंदगढ़ जा रही थी. इसी दौरान चलती कार की वाइरिंग में शॉर्ट सर्किट होने पर मारुति कार में अचानक आग लग गई. जिसको देख चालक ने गाड़ी को रोका और तुरंत मारुति कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी जलकर राख हो गई. सूचना पर नगर पालिका की दमकल ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया.