राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की मौत, मंत्री सुभाष गर्ग ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन - बिजली गिरने से मौत

भरतपुर के सेवर क्षेत्र के ककलपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक दंपति की मौत हो गई. दोनों पति पत्नी पशुओं को चारा डाल रहे थे, इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई. वहीं चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

death due to lightning in Bharatpur, death due to lightning
आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की मौत

By

Published : May 7, 2021, 9:55 AM IST

भरतपुर.जिले में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ के दौरान सेवर क्षेत्र के गांव ककलपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक दंपति की मौत हो गई. घटना के समय पति पत्नी पशुओं को चारा डाल रहे थे. घटना को लेकर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद अचानक से जिले भर में मौसम बदल गया. हल्की आंधी के साथ बूंदाबांदी होने लगी. इसी दौरान सेवर क्षेत्र के मूढ़ौता ग्राम पंचायत के गांव का ककलपुरा में राजपाल और उसकी पत्नी सविता पशुओं को चारा डाल रहे थे. तभी अचानक से तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें-तीन बच्चों की मां ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. मृतकों के घर में हाहाकार मच गया. परिजन दंपति को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गहरा खेद व्यक्त किया है. साथ ही राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details