भरतपुर.जिले में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ के दौरान सेवर क्षेत्र के गांव ककलपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक दंपति की मौत हो गई. घटना के समय पति पत्नी पशुओं को चारा डाल रहे थे. घटना को लेकर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद अचानक से जिले भर में मौसम बदल गया. हल्की आंधी के साथ बूंदाबांदी होने लगी. इसी दौरान सेवर क्षेत्र के मूढ़ौता ग्राम पंचायत के गांव का ककलपुरा में राजपाल और उसकी पत्नी सविता पशुओं को चारा डाल रहे थे. तभी अचानक से तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौके पर मौत हो गई.