भरतपुर. शहर के एक वार्ड पार्षद ने नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है. वार्ड पार्षद का आरोप है कि आयुक्त ने उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. पार्षद ने इस संबंध में मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है.
दरअसल, शहर के वार्ड नंबर 37 से पार्षद नरेश कुमार जाटव ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने वार्ड के विकास कार्यों के संबंध में बातचीत करने के लिए नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक के पास गए थे. लेकिन उन्होंने जैसे ही आयुक्त से वार्ड के कार्यों को लेकर चर्चा शुरू की तो वह भड़क गईं और जातिसूचक शब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अपमानित किया. इस दौरान उनके साथ वहां कई लोग मौजूद थे.