कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के गांव शोलाका में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्षेत्र में गुरुवार को 11 हजार केवी के ढीले तारों से एक हादसा हो गया, गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
11kv तार के चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चा झुलसा दरअसल, एक निजी स्कूल की बस बोड़ोली डहर की तरफ से स्कूल के लिए बच्चों को लेकर आ रही थी, तभी शोलाका गांव निवासी 8 वर्षीय सोहेल जैसे बस की सीढ़ियों पर पैर रखा वैसे ही बस की छत से 11 हजार केवी के तार के संपर्क में आने से सोहेल करंट से बुरी तरह झुलस गया. गनीमत ये रही कि बस के अंदर बैठे करीब 24 बच्चे करंट की चपेट में नहीं आए, नहीं तो हादसा विकराल रूप हो सकता था.
पढ़ें- पानी की सप्लाई समय पर न होने से नाराज लोगों का प्रदर्शन, जलदाय विभाग कार्यालय के सामने दिया धरना
वहीं, घायल सोहेल को पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों की ओर से उसका उपचार किया गया. इसके बाद सोहेल की हालत में सुधार होने के बाद चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद बालक को घर भिजवा दिया हैं. बताया जा रहा है कि चालक ने अपने सूझबूझ के चलते तत्परता दिखाते हुए बस को आगे कर दिया है, जिससे सभी बच्चों की जान बचाई जा सकी हैं.
बता दें कि कामां विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आए दिन ढीले तारों की वजह से हादसे होते रहते है. इसके बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी मामले की गंभीरता को नहीं समझते है और ना ही ढीले तारों को इनके और से सही किया जाता है, जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों की ओर से आंदोलन भी किया जा चुका हैं.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: भरतपुर में जर्जर हालत में नवीन राजकीय महाविद्यालय, 3 विषयों के लिए कोई व्याख्याता नहीं
वहीं, स्थानीय विधायक जाहिदा खान की ओर से जनसुनवाई के दौरान विद्युत विभाग अधिकारियों को भी ले और पुराने तारों को सही करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी पता नहीं विद्युत विभाग अधिकारी जानबूझ कर अंजान बने हुए हैं.