भरतपुर. कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बे में मंगलवार अलसुबह 4 बजे छह हथियारबंद बदमाशों में सुनार की दुकान को निशाना बनाया. बदमाशों ने दुकान का शटर तोड़कर 450 ग्राम सोना समेत 95 किलो चांदी चोरी कर (Thieves stole jewelry in Bharatpur) ले गए. चोरी की घटना के बाद जुरहरा कस्बे के लोगों में आक्रोश देखा गया. पीड़ित व्यापारी समेत सैकड़ों जुरहरा थाने में पहुंच कर घटना खुलासा करने की मांग की. फिलहाल, पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार: जुरहरा कस्बे के बीचों बीच जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र जैन की सुनार की दुकान है, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने चोरी की है. वहीं, दुकान में रखी तिजोरी पूरी तरीके से सुरक्षित बताई गई हैं. चोरी की घटना के बाद जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया. पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में चोर आते-जाते दिखाई दिए हैं, जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
डीएसपी प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे: बता दें कि वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी प्रदीप यादव भी जुरहरा पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बीजेपी नेता पूर्व मंत्री जहार सिंह बेढम भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली. बीजेपी नेता ने इसके बाद पुलिस के अधिकारियों से शीघ्र चोरी का खुलासा करने को लेकर चर्चा की.