भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 90 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें से सर्वाधिक मरीज लुधवाई टोल प्लाजा के 23 कर्मचारी हैं. इतना ही नहीं बीते दो दिन में जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,531 पर पहुंच चुका है. साथ ही अबतक जिले में कोरोना से 69 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 90 और नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से सबसे अधिक लुधवाई टोल प्लाजा के 23 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही जिले के नदबई कस्बा में 12, बयाना में 7, भुसावर में 9, डीग में 8, कामां में 6, कुम्हेर में 2, नगर में 2, रूपवास में एक और सेवर में 4 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.