भरतपुर.सेवर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद 8 अन्य आरोपियों ने 5 साल तक देह शोषण किया. आरोपी पीड़िता को अश्लील वीडियो का भय दिखाकर वारदात को अंजाम देते रहे.
पीड़िता पहले बदनामी के डर से चुप रही. अब पीड़िता ने सेवर थाने में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में दर्ज करवाया कि साल 2016 में आरोपी युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और पशुवाड़े में लेजाकर जबरन दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बना लिया. उसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उसके दूसरे साथी दुष्कर्म करते रहे. पीड़िता विरोध करती तो अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते. साथ ही जान से मारने की धमकी देते. इस बात से पीड़िता डर गई और घटना के बारे में किसी को नहीं बताया.