राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां में फिर कोरोना विस्फोट, 88 नए कोरोना मरीज आए सामने - भरतपुर कोरोना न्यूज

भरतपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में 88 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को क्वॉरेंटाइन करना शुरू कर दिया है.

Corona in Kaman, Corona patient in Kaman
कामां में फिर कोरोना विस्फोट

By

Published : Apr 26, 2021, 10:32 AM IST

कामां (भरतपुर).रविवार रात्रि को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में कामां क्षेत्र में बड़ा ही कोरोना विस्फोट हुआ है. जिसमें 88 लोग कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग सभी को क्वॉरेंटाइन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है.

कामां में फिर कोरोना विस्फोट

डीएससी प्रदीप यादव ने बताया कि रविवार रात्रि को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में कामां कस्बा सहित जुरहरा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र के 88 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने समस्त क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वह राज्य सरकार की जारी नई गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें. पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें और फेस मास्क लगाकर जाएं. वापस घर लौट कर अच्छे से साबुन से हाथ धोएं, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. कोरोना की दूसरी लहर बड़ी ही घातक और खतरनाक है.

पढ़ें-भरतपुर: गबन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव पाए लोगों को चिकित्सा विभाग द्वारा क्वॉरेंटाइन करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और सभी से सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है. उल्लेखनीय है कि गत दिनों 44 व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद आई दूसरी जांच रिपोर्ट में 88 व्यक्ति पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में एक साथ हड़कंप मच गया है.

प्रशासन लोगों को कर रहा जागरूक

प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से लोगों को जागरूक करने के प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि घरों पर रहें सुरक्षित रहें. पुलिस की गाड़ियां प्रशासन की गाड़ियां गली गली में घूम कर लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details