राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान मनमानी कर रहे दुकानदारों को SDM ने किया पाबंद

भरतपुर के डीग में एसडीएम सुमन देवी की ओर से गठित टीम ने 8 से 9 दुकानदारों को पाबंद किया. कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के चलते पुलिस ने लोगों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.

एसडीएम टीम ने की कार्रवाई,  SDM team took action
एसडीएम टीम ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 11, 2020, 11:23 AM IST

डीग (भरतपुर).एसडीएम सुमन देवी की ओर से गठित टीम ने किराना व्यापारियों की मिल रही शिकायतों के चलते करीब 8 से 9 व्यापारियों को पाबंद करने की कार्रवाई की. इनमें समय से पहले दुकान खोलना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना आदि शिकायतें शामिल हैं.

8 से 9 दुकानों को समय से दुकान खोलने को लेकर किया पाबंद

टीम ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की. जिसमें सभी किराना व्यापारियों को सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए. इस कार्रवाई को देखकर टाइम से पहले दुकान खोलने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह दुकानों को बंद कर इधर-उधर खड़े हो गए.

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना ने थामे पहिए, कहां से आएगा अब इन 50 लाख लोगों के लिए खाना?

एसडीएम सुमन देवी का कहना है कि अगर किसी भी दुकानदार ने समय से पहले दुकान खोली तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दुकान को सील कर दिया जाएगा. कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के चलते पुलिस ने लोगों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details