डीग (भरतपुर).एसडीएम सुमन देवी की ओर से गठित टीम ने किराना व्यापारियों की मिल रही शिकायतों के चलते करीब 8 से 9 व्यापारियों को पाबंद करने की कार्रवाई की. इनमें समय से पहले दुकान खोलना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना आदि शिकायतें शामिल हैं.
टीम ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की. जिसमें सभी किराना व्यापारियों को सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए. इस कार्रवाई को देखकर टाइम से पहले दुकान खोलने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह दुकानों को बंद कर इधर-उधर खड़े हो गए.