भरतपुर.मेवात के ठगों पर नकेल कसने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शनिवार को डीग जिले के थाना जालूकी व डीएसटी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 ठगों को गिरफ्तार किया. ये सभी आरोपी ओएलएक्स के माध्यम से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 17 मोबाइल भी बरामद किए हैं.
डीग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले में साइबर ठगों के विरूद्ध विशेष अभियान चला रखा है. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग गुमानराम एवं नगर सीओ रामगोपाल बसवाल के सुपरवीजन में जालूकी थानाधिकारी हीरालाल मीणा एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि 13 जनवरी को जालूकी थाना पुलिस टीम और डीएसटी टीम को गश्त के दौरान ठगों के बारे में सूचना मिली. सूचना पर दोनों टीमों ने गांव चिरावल गुर्जर में दबिश देकर संयुक्त कार्रवाई की.