डीग (भरतपुर).राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डीग में वन विभाग और जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 71वां रेंज स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य, सेवानिवृत्त स्थानीय कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेश गुप्ता, बीना गुप्ता सहित कॉलेज स्टाफ और एनएसएस छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया.
वन महोत्सव के दौरान कदम, पीपल, गूलर, जामुन, अशोक, नीम और शीशम आदि लजाए गए. साथ ही छायादार पौधों के अलावा राज्य वृक्ष रोहिड़ा को विशेष रूप से लगाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि, पृथ्वी के संतुलन और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है. पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के अलावा भी मुख्य-मुख्य अवसरों पर शैक्षणिक संस्थानों में पौध रोपण करते रहना चाहिए. जिससे अध्ययनरत विद्यार्थियों भी प्रकृति और पर्यावरण के संतुलन में वनों की भूमिका से प्रेरणा ले सकें.
ये पढ़ें:मानसिंह हत्याकांड: 35 साल बाद आए फैसले पर क्या कहना है राजा मानसिंह की बेटी का?