राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के डीग में मनाया गया 70वां रेंज स्तरीय वन महोत्सव - bharatpur news in hindi

भरतपुर डीग के उपखंड राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, अऊ में 70वां रेंज स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया. इस वन महोत्सव के मुख्य आतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री साधुराम जाट रहे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में वन विभाग के सहयोग से 251 पौधे लगाए गए.

भरतपुर में 70वॉ वन महोत्सव, 70th range level forest festival, 70th forest festival in Bharatpur

By

Published : Aug 14, 2019, 7:57 PM IST

भरतपुर. डीग के उपखंड राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, अऊ में बुधवार को 70वां रेंज स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया. जिसमें कि मुख्य अतिथि रहे उपखण्ड अधिकारी श्री साधुराम जाट. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री तारा सिंह सिनसिनवार और वन विभाग डीग रेंज के इंचार्ज श्री जितेन्द्र सिंह उपस्थित हुए.

भरतपुर में मनाया गया 70वां रेंज स्तरीय वन महोत्सव

यह भी पढ़ें: अलवर : पहलू खान मॉब लिंचिग प्रकरण में कोर्ट का बड़ा फैसला...सभी अरोपी बरी

अपने उद्बोधन में श्री तारासिंह ने इस वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण जागरूकता के लिए चलाए जा रहे "एक विद्यार्थी एक वृक्ष" कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के नामांकन को वृक्षारोपण के साथ जोड़ दिया गया है. विद्यालय के नामांकन के बराबर संख्या में ही वृक्षारोपण किया जाना है और प्रत्येक विद्यार्थी को एक पेड़ गोद लेकर उसकी देखभाल करनी है.

वहीं रेंजर श्री जितेन्द्र मीणा ने वन महोत्सव मनाने के महत्व के बारे में जानकारी दी. मुख्य अतिथि श्री साधुराम जाट, एस डी एम की ओर से बच्चों को वृक्ष रक्षा हेतु प्रण लेने का आव्हान करवाया. प्रधानाचार्य श्री हरबीर सिंह की ओर से विगत वर्षों में विद्यालय में हुए वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी और बताया कि पिछले वर्ष लगाए गए 150 पोधों में से अधिकांश पोधे जीवित हैं. जिनके पलनपोषण में विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने अतिथियों व वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक पौधरोपन भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन सन्तोष कश्यप द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details