राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेंगलुरु में साइबर क्राइम के 11 हजार केस दर्ज, 700 मामलों के तार कामां से जुड़े

देश भर में साइबर क्राइम के मामले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं. वहीं कामां के शातिर ठग भरतपुर में बैठकर बेंगलुरु में लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.

cybercrime, कामां न्यूज, भरतपुर न्यूज, online fraud
बेंगलुरू ठगी के तार कामां से जुडे़

By

Published : Feb 7, 2020, 1:05 PM IST

कामां (भरतपुर). बेंगलुरू में घटित साइबर क्राइम के 700 मामलों के तार कामां से जुड़े निकले हैं. वहीं कांमा के शातिर ठगों ने OLX पर बेंगलुरु कमिश्नर की फोटो लगाई और लोगों से ठगी कर ली. बेंगलुरू पुलिस अब कामां पुलिस के साथ मिलकर ठगों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

बेंगलुरू ठगी के तार कामां से जुडे़

कामां क्षेत्र जो शिक्षा की दृष्टि में पिछड़ा हुआ माना जाता था लेकिन आज यहां के अनपढ़ लोग भी सोशल साइट का जमकर उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही मामला बेंगलुरु पुलिस के कामां मेवात क्षेत्र में दबिश देने के बाद सामने आया है. बेंगलुरु सेंटर साइबर क्राइम ब्रांच टीम के प्रशांत बाबू के नेतृत्व में 12 सदस्य स्पेशल टीम कामां मेवात क्षेत्र में पहुंची. टीम ने यहां मेवात के दर्जनों गांव में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें. सावधान! पहले ऐप डाउनलोड कराया, फिर निवेश के नाम पर लाखों की ठगी

बेंगलुरु पुलिस इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि बेंगलुरु कमिश्नर के नाम से मेवात के बदमाशों ने उनके अकाउंट से चीटिंग की है. साथ ही ठगों ने OLX पर बेंगलुरू कमिश्नर का फोटो लगाया और शातिर तरीके से अकाउंट बनाकर ठगी की. बेंगलुरु में साइबर क्राइम के 11 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से 700 मामलों के तार कामां मेवात क्षेत्र के बदमाशों से जुड़े हुए हैं. जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें.अजमेर जिला पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में ली गई क्राइम बैठक, सभी को दिए गए दिशा-निर्देश

वहीं कुछ बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है, जिन से कड़ी पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि कामां मेवात क्षेत्र के ठग बदमाशों द्वारा विभिन्न कमर्शियल और सोशल साइट के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ठग उन्हें लालच देकर इन कमर्शियल साइटों के माध्यम से सस्ती गाड़ी अन्य सामान उपलब्ध कराते हैं और फिर ठगी का शिकार बना लेते हैं.

बेंगलुरु से आई स्पेशल टीम और कामां थाना पुलिस संयुक्त रूप से मेवात क्षेत्र के बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details