भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना क्षेत्र के सहायपुरा गांव में बुधवार शाम को 7 साल का बच्चा एक बरसाती झरने के पानी में बह गया. सूचना पाकर प्रशासन और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रात भर बच्चे की तलाश की गई. 12 घंटे बाद गुरुवार को बच्चे का शव एक झाड़ी में मिला.
बता दें, तौकते तूफान के कारण बुधवार को पूरे जिलेभर में दिनभर तेज बारिश हुई, इसके चलते गढ़ी बाजना की तरफ बरसाती झरना भी बह निकला. थानाधिकारी रामचंद्र मीना ने बताया कि बुधवार को गांव सहायपुरा की महिला बबीता अपने 7 साल के बच्चे शुभम के साथ खेत से घर की तरफ लौट रही थी. बारिश के कारण शुभम का पैर फिसल गया और वो झरना के तेज बहाव वाले पानी में बह गया. मां बबीता ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुई.