भरतपुर.बयाना तहसील में कोतवाली थाना और चौकी से महज कुछ ही दूरी पर कुछ अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोल दिया. इस दौरान चोरों ने सोने, चांदी और नकदी सहित करीब 7 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया.
वहीं चोरों ने गैस कटर से दुकान की शटर काटी और दुकान के अंदर घुस गए, जिसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर रखी तिजोरी भी काटने का प्रयास किया. लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. उसके बाद चोर तिजोरी दुकान के अंदर ही छोड़ फरार हो गए. वहीं दुकान मालिक ने बताया कि उनकी ज्वेलर्स की दुकान कोतवाली थाना और पुलिस चौकी स्टेशन से महज कुछ दूरी पर है.