भरतपुर.जिले में लगातार हो रही हत्या और फायरिंग की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रहीं है. जिला पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध हथियारों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 7 अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. ये अवैध हथियार कहां से ले गए थे और कहां सप्लाई किए जाने थे, इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा और सीओ सिटी नगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अटलबंध थाना पुलिस ने चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला निवासी हथियार तस्कर जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 अवैध कट्टा, एक पौना और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि ये अवैध हथियार कहां से ले गए थे और कहां सप्लाई किए जाने थे. इन अवैध हथियारों को लाने का क्या उद्देश्य था.