डीग (भरतपुर). कोरोना प्रोटोकॉल की पालना को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार के निर्देशन में टीम ने बाजारों का दौरा कर वीकेंड लॉकडाउन में भी चल रही 6 दुकानों को सीज करने के साथ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे लोगों का चालान कर 25500 रुपये वसूल किए.
भरतपुर: वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों की 6 दुकानें की सील - डीग में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
भरतपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. प्रशासनिक टीम ने बाजारों का दौरा कर वीकेंड लॉकडाउन में भी चल रही 6 दुकानों को सीज किया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे लोगों के चालान काटे.
![भरतपुर: वीकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों की 6 दुकानें की सील shops sealed in Deeg, violation of Corona Guideline in Deeg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11887529-thumbnail-3x2-bharatpur.jpg)
पढ़ें-भरतपुर में डीजल से भरा टैंकर पलटा, लोग बर्तनों में भर ले गए डीजल
टीम का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार अशोक शाह ने बताया कि कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर 18 चालान काटकर 25500 रुपये वसूल किए गए. साथ ही एक कपड़ा व्यवसाई, तीन मिठाइयों की दुकान सहित एक-एक हेयर सैलून और किराने की दुकान को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है. इस कार्रवाई को देखकर अवैध तरीके से व्यवसाय कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सभी अपनी दुकान की शटर लगाकर रफूचक्कर हो गए. डीग कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने में प्रशासन अब सख्त मोड़ पर नजर आ रहा है.