भरतपुर.बयाना क्षेत्र के श्री कैला देवी झील का बाड़ा में धार्मिक कार्यक्रम व प्रसाद वितरण के लिए आगरा से आए कुछ लोगों ने शराब पीकर उत्पात मचा दिया. झील चौकी पुलिस ने जब शराबी लोगों को उत्पात मचाने से रोका तो नशे में आरोपी पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए. बाद में बयाना थाने से पुलिस जाप्ता बुलवाकर पुलिस ने 6 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
उधर, नाम नहीं छापने की शर्त पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी जुआ भी खेल रहे थे, लेकिन पुलिस ने जुआ का मुकदमा नहीं बनाकर केवल शांति भंग में ही दिखा कर इतिश्री कर ली है.
जानकारी के अनुसार आगरा के धाकड़ समाज की ओर से अष्टमी पर कैलादेवी मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाता है. इसके लिए बुधवार शाम आगरा से धाकड़ समाज के करीब 100-150 लोग झील का बाड़ा पहुंचे. यहां मंदिर के सामने समाज की धर्मशाला में ये लोग रुके हुए थे. इनमें से कई लोग खुलेआम शराब पीकर जुआ खेल रहे थे.
इसी दौरान इन लोगों में आपस में कहासुनी हो गई. सूचना पर झील पुलिस चौकी से कांस्टेबल धर्मशाला के पास पहुंचे और शराब पी रहे लोगों से समझाइश की. लेकिन पुलिसकर्मी सादा वर्दी में थे और आरोपी उन्हें पहचान नहीं पाए. ऐसे में आरोपी और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों ने बयाना थाने पर सूचना दी और अतिरिक्त जाप्ता बुलवाया.
पढ़ें-बाड़मेर नाबालिग रेप हत्याकांड: आरोपी ने कबूला गुनाह, कहा- लड़की ने शादी से किया इनकार तो कर दी हत्या
इसके बाद थाने से हेड कांस्टेबल के साथ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे 6 लोगों को बयाना लाकर उनका मेडिकल कराया और उन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. हेड कांस्टेबल लाल सिंह ने बताया कि शराब के नशे में झगड़ा करते आगरा के जवाहरपुर शाहगंज निवासी भगत सिंह पुत्र घनश्याम धाकड़, आगरा के धाकड़ा चौराहा निवासी मुकुल पुत्र महेंद्र धाकड़, मुकेश कुमार पुत्र भगवान सिंह, निशांत पुत्र ब्रजकिशोर धाकड़, देवानंद पुत्र अशोक कुमार धाकड़ और हिंडौन के धाकड़ कोटा निवासी रवि पुत्र जंगलिया धाकड़ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है.