भरतपुर. रूपवास शराब दुखान्तिका मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब बनाने के काम में लिए जाने वाले सभी चीजों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 12 लाख रुपये भी जब्त किए हैं.
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी उत्तर प्रदेश में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश ब्रांड की शराब बनाते थे और उसे राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सप्लाई करते थे. पूछताछ के अनुसार पुलिस ने सभी आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कुछ आरोपी फरार हो गए.
यूपी से दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि रूपवास थाना इलाके के चकसामरी और तेजनगर में शराब दुखान्तिका में 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं 9 लोगों का इलाज जारी है. घटना के दिन ही पुलिस ने रूपवास थाना इलाके के सुंदर, मुनिपाल और दीनदयाल को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद तीनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया वह उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से कुछ लोग राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में शराब सप्लाई करते हैं. सप्लाई करने में उत्तर प्रदेश के नगला छितर गांव के रहने वाले नरेंद्र का नाम सामने आया और नरेंद्र ने घटना से करीब 3 दिन पहले रूपवास थाना इलाके में 3 व्यक्तियों को 5 पेटी शराब सप्लाई करके गया था. जिस पर पुलिस की एक टीम ने नगला छितर गांव में दबिश दी और नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.