कामां (भरतपुर).जिले के कामां कस्बे में मंगलवार को 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. जबकि शनिवार को 10 व्यक्ति कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने कामां क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
कामां में 6 लोग मिले CORONA POSITIVE कामां कस्बे के कटारा मोहल्ला निवासी एक महिला के संपर्क में आए परिवार के 6 सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कामां कस्बे में शनिवार को 10 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. जिसके तुरंत बाद ही मेडिकल विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में सैंपलिंग का काम करने में लग गई. इसके साथ ही सैनेटाइजिंग का काम भी पूरे क्षेत्र में किया जा रहा है.
शनिवार को 10 पॉजिटिव व्यक्तियों से उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई. जिसमें उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए और उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया. जिसमें कामां कस्बे के कटारा मोहल्ला निवासी एक महिला के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें उसके परिवार के 6 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद आरआरटी की टीम को तुरंत मौके पर भेजकर उन 6 व्यक्तियों की जांच की.
पढ़ेंःखबर का असरः शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए जाने पर शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान
इसके साथ ही क्षेत्र में लगातार टीम सर्वे करने में लगी हुई है. वहीं शनिवार को अभी जांच रिपोर्ट के बाद 10 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क के करीब 400 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और उनके क्लोज कांटेक्ट को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया. साथ ही अब तक तीन हजार से अधिक व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिन व्यक्तियों की समय अवधि पूरी हो गई है उन्हें क्वॉरेंटाइन से रिलीज किया गया है. वहीं सर्वे टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरतने की अपील भी की जा रही है.