भरतपुर.विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को 6 करोड़ 92 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. स्वीकृत राशि में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकसाना और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपला का नवीन भवन का निर्माण होगा. इसकी जानकारी चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने दी.
चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने बताया कि गहलोत सरकार ने बजट घोषणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकसाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया था. क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण और आवश्यक संसाधन व उपकरण मुहैया कराने के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होने के बाद जिला चिकित्सालय पर रोगियों का भार कम हो सकेगा. इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपला को माॅडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए 2 करोड़ 11 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें नवीन भवन का निर्माण भी शामिल है.