भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार शाम को जिले में 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद भरतपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3754 पर पहुंच गया. साथ ही दो संक्रिमत की मौत हो गई है. जिसके बाद भरतपुर में कुल मृतकों की संख्या 72 हो गई है. बुधवार सुबह डीग कुम्हेर विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की रिपोर्ट भी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मिली है.
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को जयपुर स्थित अपने आवास में होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. साथ ही बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है.
पढ़ें-भूपेश बघेल ने CM गहलोत की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- राजस्थान में सफल नहीं होने दिया 'सियासी षड्यंत्र'
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 59 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें डीग और भुसावर में 10-10 मरीज, कामां में 7, बयाना में 6, कुम्हेर और सेवर में 4-4 और नगर में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही भरतपुर शहर के एसटीसी हाउसिंग बोर्ड में 7 मरीज, सिटी बैंक, नई सड़क पंजाबी मोहल्ला, आरबीएम हॉस्पिटल, सूरजपोल गेट, न्यू आदर्श नगर, राजेन्द्र नगर समेत शहर में कुल 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
पढ़ें:भरतपुर : कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 4 बैंक शाखाओं पर लगे ताले
गौरतलब है कि, भरतपुर जिले में अब तक कुल 3754 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जिनमें से 3198 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में फिलहाल 484 एक्टिव केस हैं. आरबीएम अस्पताल में 45 और जिले के कोविड केयर सेंटर में 160 मरीजों का उपचार चल रहा है.