राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Road Accident : सड़क हादसे में रिटायर फौजी की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर - Road accident in Bharatpur

डीग-भरतपुर रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान जगदीश फौजी के रूप में की गई. घायल जगदीश ने भरतपुर अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.

Accident in bharatpur
Accident in bharatpur

By

Published : Nov 23, 2021, 3:36 PM IST

भरतपुर. डीग-भरतपुर रोड पर करीब शाम 6:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जगदीश नाम के एक रिटायर फौजी को गंभीर चोटें आईं. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार जगदीश अपने होटल से घर के लिए आ रहा था. अज्ञात वाहन की टक्कर से जगदीश मौके पर ही गंभीर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान अऊ गेट निवासी जगदीश के रूप में की. जगदीश को कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

पढ़ें:Jodhpur: यूनिफॉर्म स्टोर के कर्मचारी ने नाबालिग से की 'गंदी हरकत', CCTV में घटना कैद

घायल ने भरतपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को वापस कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय लेकर आया गया. ज्यादा रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया. शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. दोपहर करीब 1 बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें:Honey Trap In Jaipur: अधेड़ को बनाया शिकार, ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख

जगदीश भाजपा से जुड़े थे. उसकी शव यात्रा में भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details