भरतपुर. डीग-भरतपुर रोड पर करीब शाम 6:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जगदीश नाम के एक रिटायर फौजी को गंभीर चोटें आईं. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार जगदीश अपने होटल से घर के लिए आ रहा था. अज्ञात वाहन की टक्कर से जगदीश मौके पर ही गंभीर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान अऊ गेट निवासी जगदीश के रूप में की. जगदीश को कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें:Jodhpur: यूनिफॉर्म स्टोर के कर्मचारी ने नाबालिग से की 'गंदी हरकत', CCTV में घटना कैद