राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी के लिए ला रहे थे 65 फर्जी एटीएम कार्ड, 7 एटीएम पासवर्ड किट, 5 ठग गिरफ्तार - ऑनलाइन ठगी

भरतपुर में डीएसटी और खोह थाना पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 65 फर्जी एटीएम कार्ड, 7 एटीएम पासवर्ड किट और अन्य सामान बरामद हुआ है.

5 thugs arrested with fake ATM card and password kit by Bharatpur police
ऑनलाइन ठगी के लिए ला रहे थे 65 फर्जी एटीएम कार्ड, 7 एटीएम पासवर्ड किट, 5 ठग गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2023, 8:59 PM IST

भरतपुर.मेवात क्षेत्र के ठगों पर नकेल कसने के लिए भरतपुर पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को डीएसटी और खोह थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 5 ठगों को दबोचा. आरोपी ठग जयपुर से ऑनलाइन ठगी के लिए 65 फर्जी एटीएम कार्ड, 7 एटीएम पासवर्ड किट समेत तमाम सामान लाए थे. आरोपियों के कब्जे से सभी फर्जी एटीएम, एटीएम पासवर्ड किट, बैंक पासबुक जब्त कर ली गई है.

भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ ठग बाइक पर सवार होकर डीग की तरफ से आ रहे हैं. इस पर ओएसडी डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में डीएसटी टीम और खोह थाना पुलिस टीम ने पुलिस चौकी धमारी के पास नाकाबंदी की. टीम ने तीन बाइक पर सवार होकर आ रहे 5 लोगों को रोककर तलाशी ली. सभी के कब्जे से 65 फर्जी एटीएम कार्ड, 7 एटीएम पासवर्ड किट, 8 बैंक पासबुक, 2 मोबाइल, 1 लाख 3 हजार रुपए बरामद किए. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ये सभी सामान ऑनलाइन ठगी के इस्तेमाल के लिए लाए गए थे.

पढ़ें:राजस्थान SOG ने 16 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को नोएडा से पकड़ा

ठगी की रकम को ऐसे करते हैं ट्रांसफरः पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के सावलेर निवासी आरोपी असफाक, बनै सिंह, मुबारिक, मुस्तकीम को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार ठग किसी अन्य के नाम से बैंक खाता खुलवाते हैं. उसके बाद पैसे देकर एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चैकबुक हासिल कर लेते हैं. उसके बाद इन खातों में ठगी को रकम को ट्रांसफर कर निकाला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details