भरतपुर.मेवात क्षेत्र के ठगों पर नकेल कसने के लिए भरतपुर पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को डीएसटी और खोह थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 5 ठगों को दबोचा. आरोपी ठग जयपुर से ऑनलाइन ठगी के लिए 65 फर्जी एटीएम कार्ड, 7 एटीएम पासवर्ड किट समेत तमाम सामान लाए थे. आरोपियों के कब्जे से सभी फर्जी एटीएम, एटीएम पासवर्ड किट, बैंक पासबुक जब्त कर ली गई है.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ ठग बाइक पर सवार होकर डीग की तरफ से आ रहे हैं. इस पर ओएसडी डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में डीएसटी टीम और खोह थाना पुलिस टीम ने पुलिस चौकी धमारी के पास नाकाबंदी की. टीम ने तीन बाइक पर सवार होकर आ रहे 5 लोगों को रोककर तलाशी ली. सभी के कब्जे से 65 फर्जी एटीएम कार्ड, 7 एटीएम पासवर्ड किट, 8 बैंक पासबुक, 2 मोबाइल, 1 लाख 3 हजार रुपए बरामद किए. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ये सभी सामान ऑनलाइन ठगी के इस्तेमाल के लिए लाए गए थे.