राजस्थान

rajasthan

By

Published : Oct 16, 2020, 5:33 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 9:48 AM IST

ETV Bharat / state

भरतपुर: विद्युत चोरी के मामले में 46 गिरफ्तार, विभाग ने वसूले 16 लाख रुपए

विद्युत् सतर्कता दल ने डीग उपखंड के आधा दर्जन गांवों में छापे मारकर दो अवैध रूप से निर्मित ट्रांसफार्मर जब्त किया है. इस दौरान सतर्कता दल ने 46 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा और उन पर 16 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.

Bharatpur news, power theft, Electrical vigilance team
विद्युत चोरी के मामले में 46 लोग पकड़ा गया

डीग (भरतपुर). क्षेत्र में विद्युत चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता राम खिलाड़ी मीणा द्वारा जिले में चलाए जा रहे विद्युत छीजत और चोरी रोको अभियान के अंतर्गत गुरुवार को अधिशासी अभियंता बीडी गोयल ने विद्युत चोरी करनेवालो पर कार्रवाई की.

विद्युत् सतर्कता दल ने डीग उपखंड के आधा दर्जन गांवों में छापे मारकर दो अवैध रूप से निर्मित ट्रांसफार्मर जब्त कर 46 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़कर उन पर 16 लाख रुपए जुर्माना लगाया है.

अधिशासी अभियंता गोयल के अनुसार विद्युत सतर्कता दल द्वारा डीग उपखंड के अलीपुर, धमारी, सेऊ, सामई, जनूथर और खेड़ा ब्राह्मण गांवों में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी टीम में विजिलेंस के सहायक अभियंता एसके गुप्ता, राजीव गुप्ता, हरिकिशन मीणा तथा कनिष्ठ अभियंता भीम सिंह कृष्ण बीर, अमित भारद्वाज, पीतम सिंह, आकाश त्रिमूर्ति और विद्युत निरोधक थाना डीग के प्रभारी नवल सिंह तथा भरतपुर के सुगढ़ सिंह शामिल रहे.

यह भी पढ़ें-कब महफूज़ होंगी बेटियां! बाड़मेर में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत

बिजली विभाग की सतर्कता टीमों को देखकर बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सजगता दिखाते हुए बिजली चोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा कस रखा है. बिजली विभाग की सतर्कता टीम की मेहनत से बिजली चोरी पर अंकुश लगा है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details