नदबई (भरतपुर)जिले के नदबई उपखंड में आगरा-जयपुर हाईवे के समीप अज्ञात वाहन की एक कार से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत गई.
भरतपुर में 2 कारों की भिड़ंत पढ़ेंः23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...
बता दें, कि मृतकों में दो महिला और दो पुरुष शामिल है. हादसे की सूचना पर भरतपुर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को नदबई सीएचसी में रखवाया. बताया जा रहा है, कि सभी मृतक झोटवाड़ा (जयपुर) के रहे. दरअसल, कार सवार लोग भरतपुर से झोटवाड़ा की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मारी और कार के आगे चल रहे एक टैंकर में उनकी कार जा घुसी. जिसमे चारों की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि चारों के शव बुरी तरह से गाड़ी में फंस गए. इस हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे हाइवे पर भी जाम लग गया.
पढ़ेंः23 मई से 55 मार्गों पर चलेगी राजस्थान रोडवेज की बसें, जानिए किन मार्गों पर चलेगी बसें...
घटना की जानकारी मिलते ही नदबई थाना और डेहरा मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और काफी कोशिशों के बाद शवों को बाहर निकाला गया और सभी शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. पुलिस ने बताया, कि किसी अज्ञात वाहन ने अनियंत्रित होकर इस कार में टक्कर मारी थी और उसके बाद यह कार एक टैंकर में जा घुसी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है. साथ ही उस अज्ञात वाहन की तलाश भी शुरू कर दी है.
जालोर के रानीवाड़ा में भी हुआ था सड़क हादसा
इससे पहले भी जालोर के रानीवाड़ा में सांकड़-सेवाड़ा हाईवे सड़क मार्ग पर बोलेरो कैंपर और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई थी. जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. हादसे के बाद भारी मात्रा में ग्रामीण और युवक के अन्य परिजन मोहनगढ़ थाना पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए बोलेरो गाड़ी को थाने के सामने ही आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस की ओर से मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की. जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिये राजी हुए. जानकारी के अनुसार मंलवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.