राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोल बूथ से टकराया अनियंत्रित ट्रेलर, टोलकर्मी समेत 4 लोग घायल

भरतपुर के नगर-अलवर मार्ग पर मोराका गांव के पास टोल प्लाजा के बूथ में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिसमें टोल प्लाजा के केबिन में बैठे दो कर्मचारी और चालक सहित 4 लोग घायल हो गए. टोल कंपनी ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.

truck collision at toll booth, accident at Moraka toll plaza
टोल बूथ से टकराया अनियंत्रित ट्रेलर

By

Published : Dec 4, 2020, 4:58 AM IST

भरतपुर.जिले के नगर थाना क्षेत्र में अलवर-मार्ग पर गांव मोराका के पास टोल प्लाजा के बूथ में एक अनियंत्रित ट्रेलर जा टकराया. हादसे में टोल प्लाजा के केबिन में बैठे दो कर्मचारी व चालक समेत चार जने घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, घटना को लेकर टोल कंपनी की ओर से गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया है. हादसे में टोल प्लाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

जानकारी के अनुसार नगर-अलवर मार्ग पर गांव मोराका के पास टोल प्लाजा पर नगर से जा रहे एक लोडिंग ट्रेलर अनियंत्रित होकर लेन में बने डिवाइडर पर चढ़ते हुए बूथ में जा घुसा. हादसे में बूथ क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में टोल बूथ में बैठे दो कर्मचारी व ट्रेलर चालक समेत चार जने घायल हो गए. दूसरे टोलकर्मियों ने इन्हें तुरंत बाहर निकाला और नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर टोल बूथ के प्रबंधक लक्खोराम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें-जयपुर: करधनी में निर्माणाधीन दुकान गिरने से 2 मजदूर दबे, हालत गंभीर

नगर थाना प्रभारी हरीनारायण मीणा ने बताया कि मोराका टोल बूथ के मैनेजर ने रिपोर्ट में लिखा है कि नगर की तरफ एक चालक ट्रक तेज गति से लापरवाही के साथ चलाता हुआ आया और टोल केबिन में टक्कर मार दी, जिसमें केबिन में शुल्क वसूल रहा श्यामवीर पुत्र गंगाराम गुर्जर निवासी पांहौरी व हरिओम पुत्र कल्लूराम गृर्जर निवासी मेंथना थाना कठूमर अलवर गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे में चालक व एक अन्य भी घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details