भरतपुर.जिले के नगर थाना क्षेत्र में अलवर-मार्ग पर गांव मोराका के पास टोल प्लाजा के बूथ में एक अनियंत्रित ट्रेलर जा टकराया. हादसे में टोल प्लाजा के केबिन में बैठे दो कर्मचारी व चालक समेत चार जने घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, घटना को लेकर टोल कंपनी की ओर से गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया है. हादसे में टोल प्लाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी के अनुसार नगर-अलवर मार्ग पर गांव मोराका के पास टोल प्लाजा पर नगर से जा रहे एक लोडिंग ट्रेलर अनियंत्रित होकर लेन में बने डिवाइडर पर चढ़ते हुए बूथ में जा घुसा. हादसे में बूथ क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में टोल बूथ में बैठे दो कर्मचारी व ट्रेलर चालक समेत चार जने घायल हो गए. दूसरे टोलकर्मियों ने इन्हें तुरंत बाहर निकाला और नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर टोल बूथ के प्रबंधक लक्खोराम ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.