राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: सड़क हादसे में 4 घायल, उपचार के दौरान एक की मौत

भरतपुर के कामां में अनियंत्रित ट्रक ने कार और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

road accident in Kaman, truck collision in Kaman
सड़क हादसे में 4 घायल

By

Published : Jun 22, 2020, 8:07 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में बेकाबू ट्रक ने एक कार और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों वाहन चकनाचूर हो गए. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार कामां पहाड़ी रोड अदालत तिराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कार और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. मोटरसाइकिल और कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक घायल की गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

कामां में सड़क हादसे में एक की मौत

पढ़ें-भरतपुर: बाइक और ट्रक की टक्कर में घायल हुए बच्चे ने तोड़ा दम

एंबुलेंस के ईएमटी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें कामां पहाड़ी रोड अदालत तिराहे के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. इस पर वो मौके पर पहुंचे. तब तक 2 कार सवार घायलों को पहले ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. जबकि बाइक सवार कामां थाना क्षेत्र के गांव बोलखेड़ा निवासी प्रेम सिंह पुत्र दाताराम और राम हंस पुत्र दाताराम को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का उपचार शुरू किया गया.

पढ़ें-नहीं थम रही पशुओं के साथ बर्बरता, तीन श्वानों को बोरी में बांधकर फेंका, दो की मौत

वहीं बोलखेड़ा निवासी राम हंस की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान राम हंस की मौत हो गई. जिसके बाद शव को लाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details