राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में भीषण हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 4 की मौत - bharatpur news

भरतपुर के कामां में पहाड़ी थाना क्षेत्र में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसें में 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे, एक युवक और एक महिला शामिल है.

bike car accident in bharatpur,  accident in bharatpur
भरतपुर में कार और बाइक का एक्सीडेंट

By

Published : Jan 26, 2021, 10:59 PM IST

कामां (भरतपुर).पहाड़ी थाना क्षेत्र में बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसें में 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 बच्चे, एक युवक और एक महिला शामिल है. हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

भरतपुर में कार और बाइक का एक्सीडेंट

पढे़ं:65 लाख की चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर शहजाद गिरफ्तार...भाई भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार सीकरी थाना क्षेत्र के सिहावली गांव निवासी एक युवक अपनी बहन को पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव घाटमिका उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में 2 बच्चों सहित एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घायल महिला व कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई.

दोनों मृतक बच्चों व युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details