राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो गुटों में फायरिंग और पथराव, एक महिला सहित 6 लोग घायल - आधा दर्जन लोग घायल

भरतपुर के कामां के लालपुर में दो गुटों में फायरिंग और पथराव हो गया. इसमें एक महिला और आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

4 detained after group clash in Bharatpur, 6 injured
दो गुटों में फायरिंग और पथराव, एक महिला सहित 6 लोग घायल

By

Published : Jun 26, 2023, 10:46 PM IST

कामां. कामां क्षेत्र के लालपुर के साधन का बास में रंजिश को लेकर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए दो गुटों में जमकर पथराव और फायरिंग की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कामां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया.

सूचना मिलते ही एएसपी हिम्मत सिंह अस्पताल पहुंच गए और पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है. एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि सोमवार को लालपुर के साधन का वास में हमीदा एवं कसम दो गुटों में पथराव और फायरिंग होने की सूचना मिली थी. कामां थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया. जिसमें कसम पक्ष के कसम पुत्र उमर खान, अनीश पुत्र कसम अरशद पुत्र कसम रईसन पत्नी कसम घायल हो गए तथा हमीदा पक्ष के हारीश पुत्र हमीदा एवं कासिद पुत्र हबीब घायल हो गए. जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है.

पढ़ेंःदो गुटों में गैंगवार, जमकर हुई फायरिंग, एक गुट ने कराया मामला दर्ज, आधा दर्जन हमलावर फरार

गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं. दोनों ही पक्षों के चार लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हमीदा पक्ष के हबीब में आरोप लगाते हुए कहा कि कसम पक्ष के लोग ठगी का कार्य करते हैं. रविवार रात्रि को एक व्यक्ति निजी कार्य से कोसी जा रहा था. छिछबाड़ी गांव के पास मारपीट कर दी. सोमवार को रिपोर्ट कराने के लिए थाने जा रहे थे.

पढ़ेंःबजरी खनन से जुड़े दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग कर भागे बदमाश

इसी बीच रास्ते में कासम पक्ष के लोगों ने घेर कर फायरिंग और पथराव कर दिया जिसमें हारीश और क़ासिद घायल हो गए. कासम पक्ष के अरशद ने आरोप लगाते हुए बताया कि 10 दिन पहले कामां थाना पुलिस गांव में गई थी. हमीदा पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन्होंने बुलाई. जिसके बाद रविवार को नोएडा पुलिस ने आरिफ को पकड़ लिया था. आरोप लगाया गया कि पुलिस की मुखबिरी करते पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details