भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के ठगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. ये ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ठगी की रकम को अलग-अलग लोगों के खातों में ट्रांसफर कर क्षेत्र में स्थित एटीएम मशीनों से पैसे निकालते हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस ने ऐसे एटीएम को चिह्नित कर निजी बैंकों के करीब 37 एटीएम मशीनों को बंद कराने की कार्रवाई की है.
साइबर ठगों के एटीएम: पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले के मेवात क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों/बैंक द्वारा लगाए गए 54 एटीएम मशीनों में से 37 एटीएम मशीनों को बंद करा दिया गया है. ये सभी एटीएम मशीन आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार नहीं लगी थीं. साथ ही प्राइवेट कंपनियों/बैंकों द्वारा इन एटीएम मशीनों में नियमों की पालना नहीं की जा रही थी. ऐसे में मेवात के ठग साइबर ठगी के पैसे निकालने के लिए इन्हीं एटीएम मशीनों का इस्तेमाल कर रहे थे.
पढ़ें:मेवात गैंग का खुलासा : ATM और CDS मशीन हैक कर लाखों रुपए निकाले...गैंग ने किए चौंकाने वाले खुलासे
प्री एक्टिव सिम लाते हैं:मेवात क्षेत्र में पुलिस ने बीते दिनों करीब 268 प्री एक्टिव फर्जी सिम कार्ड बरामद किए. 25 फर्जी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, एक फर्जी एचडीएफसी बैंक किट मय एटीएम, दो बैंक चेक बुक आदि जब्त किए. असल में मेवात के ठग ट्रक चालकों से अन्य राज्यों के कागजात पर प्री एक्टिव सिम मंगाते हैं. बाद में इन सिमों का ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं.