डीग (भरतपुर). कस्बे की पुरानी अनाज मंडी स्थित जल महलों की नगरी के तत्कालीन राजा स्वर्गीय मानसिंह की समाधि पर उनकी 36 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान स्वर्गीय राजा मान सिंह की बेटी और पूर्व पयर्टन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) अपने बेटे दुष्यंत सिंह के साथ डीग पहुंची. जहां उन्होंने अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
इससे पूर्व समाधि स्थल पर पंडितों की ओर से हवन और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई गई. तत्पश्चात स्वर्गीय राजा मान सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल पर लोक कलाकारों की ओर से रसिया छंद और लोकगीत प्रस्तुत कर राजा मानसिंह की वीरता का गुणगान भी किया गया.