राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona: भरतपुर में 32 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1431 - राजस्थान न्यूज

भरतपुर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी यहां कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1431 पर पहुंच गई है.

Bharatpur News, Rajasthan News
भरतपुर में मिले 32 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 25, 2020, 2:14 AM IST

भरतपुर.जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.हर गुजरते दिन के साथ यहां कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.बुधवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब इन 32 लोगों को मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या 1431 पर पहुंच गई है.

भरतपुर में मिले 32 कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 32 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें बयाना में 6, रूपवास में 5, सेवर और डीग में 3-3, नदबई, नगर और कुम्हेर में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही भरतपुर शहर में आरबीएम जिला अस्पताल के एक चिकित्साकर्मी समेत कुल 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भरतपुर शहर की आदर्श कॉलोनी, गोपालगढ़ मोहल्ला, जसवंत नगर, अतलबन्ध, कुम्हेर गेट और अनाह गेट क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

लोगों को सतर्क करने में लगा है प्रशासन...

कलेक्टर नथमल डिडेल लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वो लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे सरल और कारगर उपाय है. इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को जिले भर में कोरोना संक्रमण की जागरूकता सामग्री वितरित कराई और मनरेगा श्रमिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शपथ दिलाई. इसके अलावा उन्होंने नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःकांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन है : सतीश पूनिया

बता दें कि जिले में अब तक कुल 1 हजार 431 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 1 हजार 63 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 34 मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details