राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में सोमवार को मिले 32 नए कोरोना मरीज, 1572 पर पहुंचा आंकड़ा - Corona patients in Bharatpur

भरतपुर में सोमवार 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1572 पर पहुंच गई है. वहीं, सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है. जिले में फिलहाल कोरोना के 298 एक्टिव केस हैं.

By

Published : Jun 30, 2020, 2:58 AM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां सोमवार को एक ही दिन में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. ऐसे में जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1572 पर पहुंच गई है. वहीं, जिले में सोमवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है.

पढ़ें:स्पेशल स्टोरी: ढाई हजार साल पुराने जैन धर्म के सिद्धांतों से ही हारेगा कोरोना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह मिली रिपोर्ट में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामाने आए. वहीं, रात को आई रिपोर्ट में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें भुसावर में 1, बयाना में 3, रूपवास में 3, पहाड़ी में 5, सेवर जेल में 7, कुम्हेर क्षेत्र में 1 और भरतपुर शहर में 12 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. डॉक्टर कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हुई है. जिले में अब तक 36 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की एक साजिश- सचिन पायलट


वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार लोगों को अभियान चलाकर जागरूक कर रहा है. इसके तहत सोमवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देशन में बैंक की शाखाओं में कर्मचारियों और उपस्थित ग्राहकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शपथ ग्रहण कराई गई. साथ ही प्रचार सामग्री का वितरण किया गया.

भरतपुर में अब तक 1240 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले में अब तक 23757 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 20 हजार 389 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहींं, कोरोना पॉजिटिव मिले 1572 मरीजों में से अब तक 1240 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं और फिलहाल 298 एक्टिव केस हैं. इनमें से 51 मरीज कोरोना केयर सेंटर और 53 मरीज आरबीएम अस्पताल में भर्ती हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 17660

राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 389 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 660 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद राजस्थान में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 405 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 8 लाख 9 हजार 777 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. इसमें 7 लाख 89 हजार 921 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है और 2196 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 13 हजार 921 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 13 हजार 635 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details