भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के शिवगंज मंडी रोड पर देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे फल-सब्जी व्यापारी से नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाश तीन हजार की नकदी व एंड्रॉयड मोबाइल लूटकर फरार हो गए. घटना से व्यापारियों में रोष फैल गया. गुरुवार सुबह व्यापार संघ पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पढ़ें:जोधपुर: अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के 2 नए मामले आए सामने
कस्बे के सुभाष चौक निवासी पीड़ित व्यापारी गौरव कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर उसकी फलों की दुकान है. बुधवार रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर पैदल-पैदल मुख्य बाजार से होकर अपने घर सुभाष चौक आ रहा था. तभी शिवगंज मंडी गेट के सामने बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए और उसके साथ मारपीट कर उसके हाथ में से एंड्रॉयड मोबाइल फोन व पैंट की जेब में दुकान की बिक्री के रखे तीन हजार रुपए को लूटकर सुभाष चौक की तरफ फरार हो गए.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसने शोर-शराबा किया तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, लेकिन तब तक आरोपी बाइक को तेज गति से भगाकर आंखों से ओझल हो गए. पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसने फोन से कंट्रोल रूम को और टाउन चौकी पहुंच कर वारदात की सूचना दी. उधर, पीड़ित दुकानदार के साथ थाने पहुंचे व्यापार संघ के संरक्षक जानकी प्रसाद सामरी, मंत्री दीनू पाराशर, उपाध्यक्ष हेमंत गुप्ता, पार्षद जितेंद्र पटेल आदि ने थानाधिकारी मदनलाल मीना से मुलाकात कर वारदात के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर नकदी व मोबाइल बरामद करने की मांग की.