नदबई (भरतपुर).नदबई कस्बे के एक व्यापारी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 arrested in assault with shopkeeper in Bharatpur) है. साथ ही तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने अनुसार पीड़ित पक्ष के मकान के सामने बैठकर बातें करने को लेकर विवाद हुआ था.
थाना प्रभारी सुरेश सारण के अनुसार कस्बा निवासी व्यापारी नरेश अग्रवाल के मकान के सामने खाली प्लॉट की बाउंड्री पर बैठ विश्वेन्द्र उर्फ भोलू अपने साथियों के साथ 24 अक्टूबर की शाम को बातचीत कर रहा था. नरेश के पुत्र नलिन व भतीजे निखिल ने विश्वेन्द्र व उसके दोस्तों के इस तरह बैठकर बात करने पर ऐतराज जताया. इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. निखिल ने विश्वेन्द्र के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट कर दी. इसी घटना को लेकर विश्वेन्द्र ने नरेश अग्रवाल की दुकान पर जाकर मारपीट करने की धमकी दी. दूसरे दिन ही इस बात को लेकर दोनों पक्षों ने मौखिक रूप से राजीनामा कर लिया. दोनों पक्षों ने पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.