राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या व लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो बदमाशों के हाथ व पैर में लगी गोली - सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

भरतपुर के बयाना में गत 28 अक्टूबर को एक सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने और लूटने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को पकड़ने के दौरान हुए फायरिंग में दो बदमाशों क हाथ व पैर में गोली लगी है.

3 accused of firing at bullion trader arrested
फायरिंग कर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 6:37 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में 28 अक्टूबर को दुकान से घर जाते वक्त सराफा व्यापारी साहिल उर्फ मन्नी की गोली मारकर हत्या करने और ज्वेलरी से भरे बैग लूटने के तीनों आरोपी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के हाथ और पैर में गोली लगी. पकड़े गए तीनों आरोपी गंभीर प्रवृत्ति के आरोपी हैं, जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस टीमें तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और आरोपियों की पहचान की गई. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था, वो उत्तर प्रदेश के आगरा से सेवला जाट से घटना से एक दिन पहले ही चुराई गई थी. भरतपुर की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर टीम के साथ मिलकर आरोपियों की पहचान की.

पढ़ें:Bharatpur Murder Case : सराफा व्यापारी की हत्या और लूट के विरोध में बयाना का बाजार बंद, व्यापारियों ने निकाली रैली

पुलिस टीम ने सबसे पहले आगरा क्षेत्र से आरोपी कान्हा को दबोचा. उससे पूछताछ में आरोपी श्यामवीर और सुखवीर की पहचान हुई. आगरा के खेड़ा राठौर के सूबेदार पुरा निवासी आरोपी श्यामवीर के बारे में जानकारी जुटाई गई. पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी श्यामवीर अपनी ईको गाड़ी से दौसा निवासी अपने मित्र से मिलने के लिए धौलपुर से वाया भरतपुर होकर जा रहा है.

पढ़ें:Rajasthan: धौलपुर में कांग्रेस नेता मेहताब सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौत

सूचना पर एएसआई जितेंद्र ने पुलिस टीम के साथ आरोपी का पीछा किया. आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाबी फायरिंग में आरोपी के हाथ और पैर में गोली लगी. जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया गया. इसी तरह आगरा के खेड़ा राठौर निवासी दूसरे आरोपी सुखवीर के बारे में जानकारी मिली कि वो मोटरसाइकिल से बसेड़ी से बयाना की तरफ जा रहा है. पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बयाना क्षेत्र गढ़ी बाजना में कोट पुलिया के पास आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लगी. आरोपी को पकड़कर अस्पताल में उपचार कराया गया.

पढ़ें:Rajasthan : भरतपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या

तीनों हार्डकोर आरोपी:एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से ईको गाड़ी, मोटर साइकिल, दो अवैध कट्टा, दो जिंदा कारतूस, खाली कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. एक आरोपी श्यामवीर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती आदि के 23 मामले दर्ज हैं. जबकि सुखबीर के खिलाफ भी गंभीर प्रवृत्ति के 10 मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर की शाम को जिले के बयाना कस्बा निवासी सराफा व्यापारी साहिल उर्फ मन्नी अपनी दुकान से ज्वेलरी के दो बैग लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने साहिल को गोली मारकर बैग लूट ले गए. बाद में व्यापारी साहिल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details